नई दिल्ली: राहुल प्रियंका गाँधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित जगदीश शर्मा ने कहा देश में जिस तरह से पेट्रोल - डीजल की कीमतें जिस तरह से बढ़ रही है, इस हिसाब से आने वाले दिन में गरीब सड़को पर पैदल चलने पर मजबूर हो जायेगा। उन्होंने कहा कि देश में महंगाई बढ़ने के विरोध में राॅबर्ट वाड्रा जी ने साइकिल चलाई, उन्होंने एक आवाज उठाई है
सरकार के खिलाफ । सरकार ने 6 साल रॉबर्ट वाड्रा के पीछे खराब कर दिए, अगर यही 6 साल भारत की जनता के लिए किसान, मजदूर, महिला और व्यापारी के लिए काम करते या उनके बारे में सोचते तो आज देश के इतने बुरे हालात नहीं होते । जब- जब मोदी सरकार सवालो में फंसती है तब-तब राॅबर्ट वाड्रा के घर सीबीआई भेज देती है । मोदी सरकार कांग्रेस की छवि खराब करने के लिए उन्हें टारगेट किया जाता है। पंडित जगदीश शर्मा ने कहा रॉबर्ट वाड्रा जी जिस तरह से समाज की सेवा कर रहे है ,समाज के मुद्दों को उठा रहे हैं उनको एक नेता होना चाहिए उनके अंदर सभी अच्छे गुण है जो एक नेता मे होने चाहिंए या तो कांग्रेस पार्टी उनको अपनी पार्टी में शामिल करें वरना वह भारत बचाओ पार्टी बना ले । पूरा भारत उनके साथ खड़ा हो जाएगा।
Comments
Leave Comments